Shorts Videos WebStories search

कोल साइडिंग पहुँचा जिला प्रशासन ने लिया सैम्पल मचा हड़कंप

Content Writer

whatsapp

ख़बरीलाल : सिंगरौली कल रात दिनांक 05/06/2023 को कोयले में मिलावट की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये अचानक रूप से पुलिस कन्ट्रोल रूम में प्रशासनिक अधिकारियों, खनिज विभाग व पुलिस बल को एकत्र कर अरूण परमार कलेक्टर सिंगरौली और मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा रेड कार्यवाही के लिये संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाकर ब्रीफिग की गयी और अलग अलग टीम को रवाना किया गया और वही कार्यवाही देर रात तक कार्यवाही चली है ।

वही विभिन्न चार कोल साइडिंग बरगवां, गोदवाली, महदईया एवं मोरवा साइडिंग पर पड़े कोयले समेत खड़ी गाड़ियों में लदा कोयला की जांच के साथ उनके नमूने भी लियें गयें हैं और जिसे एनसीएल की मदद से जांच कराकर उसकी गुणवत्ता देखी जायेंगी और वही मिलावट पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी और वही इस कार्यवाही में जिले के लगभग 200 से अधिक पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी रहे ।  

वही पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से सभी टीमें एक साथ मूमेंट कर मोरवा एवं बरगवॉ क्षेत्रान्तर्गत बने कोल यार्ड मोरवा, महदेईया, गोंदवाली पहुंचकर कोल यार्ड एवं खड़े वाहनो का सघन निरीक्षण किया गया और इस निरीक्षण के दौरान सभी कोल यार्ड से कोयले की गुणवत्ता हेतु कोयले की सैम्पलिंग ली गयी है ।  

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में मुख्य रूप सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार, देवसर एसडीएम विकास सिंह, जिला खनिज अधिकारी ए.के. राय, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश पाठक, एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक, एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक, वीरेन्द्र धार्वे एसडीओपी देवसर एवं राजाराम धाकड़ उप पुलिस अधीक्षक अजाक, खनिज निरीक्षक विद्याकांत तिवारी, खनिज निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी निरीक्षक जिला सिंगरौली की अहम भूमिका रही । 

वही एन.सी.एल. के सहयोग से करायी गयी सैम्पलिंग की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी और वही यदि जॉच रिपोर्ट में कोई गडबड़ी एवं मिलावट पाई जाती है तो संबंधित फर्म के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

आर्टिकल धर्मेंद्र साहू

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News mp breaking
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!