उमरिया में इन दिनों शादियो का दौर चालू है शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ शादियाँ हो रही है और बारात के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर ट्रेक्टर और पिकअप का जमकर उपयोग हो रहा है,सड़कों में आपने भी देखा होगा की अपनी जान को जोखिम में डालकर पिकअप में दर्जनों बाराती खड़े होकर बारात का लुत्फ़ उठाते है और दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते है लेकिन टेबल के नीचे आदान प्रदान में व्यस्त आरटीओ विभाग का इस ओर कब ध्यान जाएगा यह तो जिला प्रशासन ही जाने.
ताजा मामला उमरिया जिला मुख्यालय का है जहाँ आज सुबह तडके एक बड़ा हादसा घटते घटते टल गया लेकिन 2 बच्चे इसमें घायल हो गए,आपको बता दें कि बारात से वापस आ रही पिकअप में सवार 15 वर्षीय अमित पिता बुद्धू सिंह गोंड निवासी धनगी पौनिया का हाथ गम्भीर रूप से चोटिल हुआ है,बताया जाता है कि हादसे में मासूम का हाथ लगभग पूरी तरह अलग हो गया है,इसके अलावा 12 वर्षीय एक दूसरा मासूम मुकेश पिता दादू राम निवासी धनगी के भी हाथ मे चोट पहुंची है।
आज बुधवार की सुबह 5.40 के करींब हुई इस घटना के बाद 108 की मदद से दोनो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।घायल अमित सिंह ज्यादा गम्भीर है,जिन कारणों से सम्भवतः चिकित्सक प्राथमिक उवचार कर त्वरित जबलपुर रेफर करेंगे।
सूत्रों की माने तो वैवाहिक कार्यक्रम में दो दर्जन के करींब अपने रिश्तेदारों के साथ पीड़ित परिवार ग्राम धनगी से ग्राम रायपुर बन्नौदा गए थे।वैवाहिक कार्यक्रम से वापस होते समय सिंगल टोला स्थित जैन अस्पताल के करींब हादसा होने की खबर है।बताया जाता है कि सड़क पर मौजूद ब्रेकर में पिकअप कूदी, जिसमे पिकअप में सवार घायल मासूम अनियंत्रित हुए और सड़क पर मौजूद किसी बोर्ड आदि पर हाथ टकराया और हादसे का शिकार हो गए।
यह भी पढ़ें : भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित 4 भाजपाइयों पर मामला दर्ज
Article By Aditya