भाजपा ने तीन पदाधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
दमोह जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा के ऊपर भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा स्याही फेंकने के मामले में संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी दमोह के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने संबंधित पदाधिकारी अमित बजाज, संदीप शर्मा और मोंटी रैकवार को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं और स्पष्ट किया है कि स्याही फेंकने की घटना का भारतीय जनता पार्टी समर्थन नहीं करती है भाजपा एक अनुशासित कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है एवं क़ानून पर पूर्ण रूप से विश्वास करती है सिर्फ भावनाओं के आवेश में आकर किया गया यह कृत्य निंदनीय है भारतीय जनता पार्टी का इस मामले में कोई भी सरोकार नहीं है अतः संबंधित जिले के पदाधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाये जाने के मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में स्कूल प्रबंधन को क्लीन चिट दिए जाने से हिंदू संगठनों के साथ भाजपा भाजपा नेताओं में नाराजगी आक्रोश पूर्ण माहौल बना हुआ था और मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय से निकल रहे जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा की गाड़ी को रोककर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज गोलू तथा उनके साथियों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकने का घटनाक्रम सामने आया था स्याही फेकने के बाद भाजपा नेता व समर्थक जहां नारेबाजी करते रहे वही डी ओ गाड़ी से आगे बढ़ गए थे.

Article By Aditya