राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में रविवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी. सीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 13 हजार रुपये किया जाएगा. साथ ही प्यारी बहन को एक हजार अलग से दिए जाएंगे। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6500 होगा।
रिटायरमेंट पर मिलेंगे इतने लाख
सीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर सवा लाख रुपये और सहायिकाओं को एक लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी. आंगनबाड़ी सहायिकाओं के प्रमोशन में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जायेगा.
सीएम ने कहा कि जब मैं सीएम बना तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय मात्र 500 रुपये था. हमने 2008-09 में इसे बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया। इसके बाद 2013-14 में इसमें और इजाफा हुआ। 2018 में हमने फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया। ऐसा बीजेपी सरकार ने किया, कांग्रेस ने कभी नहीं किया. कमलनाथ ने पाप जरूर किया है। हमने जो 10,000 रुपये एकत्र किए, उनमें से उन्होंने 1,500 रुपये मारे। पैसे काटो यह अनुचित था
मुख्यमंत्री की बड़ी बात
कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर 1.25 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
आंगनबाड़ी सहायिका को एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
सहायक के पद को बढ़ाने के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा।
कार्यकर्ता और सहायिका को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा।
बाकी सुविधाएं सरकारी कर्मचारियों जैसी ही होंगी।
छुट्टी और अन्य सेवाएं देने का भी काम करेंगे।
Article By Aditya
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े