सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत महुआ गांव स्कूल के पास में रोड एक्सीडेंट में एक युवक की मौके पर मौत और मौके से ट्रेक्टर सहित चालक फरार हो गया है बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर पौधा ले कर जा रहा था की युवक ट्रेक्टर चपेट में आ गया और मौके पर मौत हो गई
मृतक युवक की पहचान ग्राम अटारी पोस्ट धौहनी चौकी बरका निवासी बाबा पिता मनोहर सिंह के रूप में हुई है
मौके पर निवास चौकी प्रभारी अभिमन्नु द्विवेदी अपने दल Asi मोहन पनाडिया ,Asi लल्लू रैदास,प्रधान आरक्षक उमाशंकर सिंह, आरक्षक संपत सिंह ,सुरेंद्र यादव, प्रभात दुबे, के साथ पहुंचे और पंच नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास भेज दिया गया
सिंगरौली से धर्मेंद्र साहू
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े