25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

उड़ीसा से अवैध गांजे की खेप लेकर कटनी जिले के 3 आरोपी उतरे थे चंदिया स्टेशन चढ़ गए पुलिस के हत्थे

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उमरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘नशामुक्त भारत पखवाडा’ एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा पूर्व से ही समस्त थाना / प्रभारियों को नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देश के ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उमरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘नशामुक्त भारत पखवाडा’ एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा पूर्व से ही समस्त थाना / प्रभारियों को नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देश के पालन में दिनांक 23.06.23 को चंदिया थाना द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कि दो महिलाये काले रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है जो चंदिया स्टेशन से विलायतघाट पेट्रोल पंप की ओर जा रही है.

यह भी पढ़ें : एक साथ फंदे में लटका मिला प्रेमी जोड़ा

उक्त सूचना पर तत्काल घेरावंदी कर NDPS एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये दोनो महिलाओं को रोका गया जिनसे नाम पूछने पर दोनो ने अपना नाम अंजनी सिंह पति भान सिंह उम्र 23 साल निवासी कुदरा जिला कटनी एवं महिमा नामदेव  पति प्रकाश नामदेव उम्र 19 साल निवासी बरही जिला कटनी बताया ।

यह भी पढ़ें : भाजपा पार्षद और सांसद प्रतिनिधि का 2 पन्ने के सुसाइड नोट में नाम लिख सेल्समैन लटक गया फंदे में

जिनके पास रखे बैग को चेक किया गया जिसमें पांच पैकेट रखे हुये थे ,पैकेट को खोलकर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की पुष्टि हुई उक्त मादक पदार्थ का कुल बजन 09.423 किलो ग्राम (पैकेट सहित) था । दोनो महिलाओं से गांजा के संबंध में पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि भान सिंह निवासी कुदरा जिला कटनी एवं दोनो महिलायें अंजनी सिंह व महिमा नामदेव तीनो एक साथ उडीसा से गांजा लेकर ट्रेन से चंदिया आये ,चंदिया स्टेशन से कुदरा जा रहे थे इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर भान सिंह अपने पास रखे बैग को महिमा नामदेव को पकड़ाकर खेत जंगल होते हुये भाग गया ।

यह भी पढ़ें : पीते पीते खत्म हो गई शराब दोबारा नही मगाने पर दोस्त को ही उतार दिया मौत के घाट

महिला आरोपीगण अंजनी सिंह व महिमा नामदेव के कब्जे से 09.423 किलो ग्राम गांजा जप्त कर  महिला आरोपियो के विरूद्ध थाना चंदिया में अपराध क्रमांक 189/23 धारा 08/20 NDPS कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपी भान सिंह निवासी कुदरा को गिरफ्तार कर तीनो आरोपीगण को माननीय न्यायालय को पेश किया गया ।

यह भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड के साथ संदिग्ध हालात में देख दो आरोपियों ने की हैवानियत की हदें पार

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदिया निरीक्षक अरूणा द्विवेदी के नेतृत्व में उनि गोविंद सिंह , सउनि सोनालाल ठाकुर, सउनि धर्मेन्द्र कुमार, आर. बृजलाल, आर. इंद्रबदाहुर, आर. उपेन्द्र सिंह, महिला आर. रिंकू परमार की सराहनीय भूमिका रही ।

यह भी पढ़ें : प्रधान आरक्षक,एसआई और टीआई बनाने का लगा रखे थे अलग अलग रेट ऐसे हुए खुलासा

Article By Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
error: NWSERVICES Content is protected !!