- घर में से निकले आधा सैकड़ा सांप,
- गांव में दहशत का माहौल,
- सपेरे ने सांपो को पकड़कर डिब्बे में किया बंद,
- बुक्खल कोटवार के घर में निकला सांपो का जखीरा,
- दमोह के इमलिया चौकी क्षेत्र के लकलका की घटना
घर में से निकला सांपो का जखीरा pic.twitter.com/Ma4BPT96IA
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) July 6, 2023
दमोह के इमलिया चौकी क्षेत्र के लकलका में उस समय हडकम्प की स्थिति निर्मित हो गई जब बुक्खल कोटवार के घर घर में एक के बाद एक साप निकलने लगे,अचानक इतने सारे सापों को देखकर घर के लोग दहसत में आ गए,घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय जनों ने सर्प मित्र को बुलाया देखते ही देखते सर्प मित्र ने दर्जनो सापों को पकड़ कर दो से तीन डिब्बों में रख लिया और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता पहुँचा सलाखों के पीछे सीएम के आदेश के बाद देर रात हुई गिरफ्तारी
यह भी पढ़ें : 5 सूत्रीय मांगो को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े