Shorts Videos WebStories search

पुलिस कण्ट्रोल रूम में 2 दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Editor

whatsapp

पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में आयोजित कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय अगम जैन के  निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन मैं एवं उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महोदय श्री एस सुनहरे साहब उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता ने उठाई ऊँगली जिले के लायक ही नहीं है प्रभारी मंत्री

पुलिस कण्ट्रोल रूम में 2 दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Khabarilal

यह भी पढ़ें : सीधी पेशाब कांड मामले के आरोपी की अकड़ उतारती हुई पुलिस देखिए वीडियो

इस प्रशिक्षण में  महिला संबंधित अपराधो और पॉक्सो एक्ट में अपराधो की प्रथम सूचना रिपोर्ट का सही धाराओं में लिखा जाना, अनुसंधान में होने वाली त्रुटियां, विवेचना में आने वाली चुनौतियां एवं उनके समाधान, महिला हेल्प डेस्क के कार्य, दायित्व, अवधारणा, महिला संबंधित अपराधो की पीड़िता और साक्षी गणों से व्यवहार/ संवेदनशीलता के प्रभावों को जानते हुए दोषमुक्ति के कारणों पर द्विमार्गीय चर्चा करते हुए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें : MP Health Department Transfer: CMHO सहित विभाग के दर्जनों अधिकारियों का हुआ तबादला देखिए सूची

प्रशिक्षण में व्याख्याता के रुप मे तृतीय व्यवहार न्यायाधीश महोदया पूनमसिंह, एडीपीओ मनीषा मुवेल, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल रूपेश शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रेमलाल कुर्वे साहब रहें ।

यह भी पढ़ें : घर में से निकला सांपो का जखीरा

इस प्रशिक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे और विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी चुनौतियों एवं समयाओ के बारे में खुलकर प्रश्न भी किए ।

यह भी पढ़ें : हिंदी के मूर्धन्य लेखक ने दिया था पानी पत्नी को धोखा

आर्टिकल / अनुज अरोड़ा 

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News झाबुआ
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!