Shorts Videos WebStories search

Gaming App पबजी के माध्यम से हुई ऑनलाइन मुलाकात चार बच्चों को लेकर सीमा हैदर आ गई सचिन मीणा के पास हिन्दुस्तान

Editor

whatsapp

पाकिस्तान छोड़कर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते प्रेमी सचिन मीना के साथ भारत रहने आई पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने सोमवार को भारत सरकार से नागरिकता मांगी और अपने पति गुलाम हैदर जखरानी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। सचिन और सीमा दोनों साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए और आखिरकार पाकिस्तानी महिला अपना देश छोड़कर सचिन के साथ रहने के लिए ग्रेटर नोएडा आ गई।

यह भी पढ़ें : Monsoon Diet: बारिश से सीजन में क्या करें डाईट में शामिल किन किन चीजों से होता है नुकसान

दूसरी ओर, ज़खरानी ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी को पाकिस्तान से बहला-फुसलाकर भगाया गया है। ज़खरानी ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों और मीडिया से उनकी पत्नी और बच्चों को वापस भेजने की अपील की है। सीमा के पति गुलाम हैदर जखरानी ने सोशल मीडिया और भारतीय मीडिया से संपर्क कर अपनी पत्नी और बच्चों से अलग होने का दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा कि वह सब कुछ भूलकर सीमा को गले लगाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : Redmi K60 Ultra 5G: Redmi का धासू स्मार्टफ़ोन जिसमे मिल रहा है 200MP कैमरे के साथ 5500mAh का जबरजस्त बैटरी बैकअप देखिए फीचर्स

सीमा हैदर ने कहा कि वह अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती क्योंकि वापस जाने पर उनकी जान को खतरा है. सीमा ने अपने पति जखरानी पर आरोप लगाते हुए कहा, ”उसने मुझे प्रताड़ित किया, बच्चों को पढ़ने से रोका और परिवार का ख्याल भी नहीं रखा.” सीमा ने यह भी कहा कि उन्हें पाकिस्तान से धमकियां मिल रही हैं. पाकिस्तानी महिला ने कहा कि जबरदस्ती के रिश्ते नहीं चलते इसलिए उसने अपने पति को छोड़कर सचिन को अपना जीवनसाथी चुना.

यह भी पढ़ें :बिस्तर में घुसकर दो सगी बहनों को डस कर काला नाग हो गया गायब

पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर (30) और सचिन मीना (25) दोनों को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में 4 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, 7 जुलाई को नोएडा की एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी। सचिन के खिलाफ सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और एक अवैध अप्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : Sawan 2023: सावन में महिलाएं हरी चूड़ी पहनना क्यों करती है पसंद

दोनों ने 4 जुलाई को पुलिस और मीडिया के सामने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया. दोनों ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें भारत में शादी करने और एक-दूसरे के साथ रहने की अनुमति दी जाए। दोनों के खिलाफ रबूपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें :

Featured News SeemaHaider
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!