Shorts Videos WebStories search

सुप्रीम कोर्ट ने घटाया ED डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल केंद्र सरकार ने तीसरी बार बढ़ाया था कार्यकाल

Editor

whatsapp

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) के निदेशक संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) का कार्यकाल बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक संजय मिश्रा के निदेशक पद के कार्यकाल में कटौती कर दी है। अब संजय मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई तक रहेगा. पहले संजय मिश्रा 18 नवंबर को रिटायर होने वाले थे. केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि नए निदेशक की नियुक्ति के लिए आपके पास 31 जुलाई तक का समय है. हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी और डीएसपीई अधिनियम में किए गए संशोधनों की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा।

इस संशोधन के जरिए सीबीआई और ईडी निदेशक का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने कहा कि इस वर्ष वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा की जा रही सहकर्मी समीक्षा के मद्देनजर और सुचारु परिवर्तन की सुविधा के लिए, एसके मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई तक जारी रहेगा। . . जबकि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 1984-बैच के आईआरएस अधिकारी एसके मिश्रा को 18 नवंबर, 2023 तक इस पद पर रहना था। संजय मिश्रा को 19 नवंबर, 2018 को दो साल के लिए ईडी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। लेकिन इसके बाद उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है.

ईडी निदेशक संजय मिश्रा के कार्यकाल के तीसरे विस्तार को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मई में कहा था कि वह अपने 2021 के फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है कि एक सेवानिवृत्त अधिकारी का कार्यकाल केवल असाधारण परिस्थितियों में ही बढ़ाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 12 दिसंबर को मिश्रा को दिए गए तीसरे विस्तार को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा था। केंद्र सरकार ने संजय कुमार मिश्रा को पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त होने से एक दिन पहले एक साल का विस्तार दिया था। मिश्रा के कार्यकाल में यह तीसरा विस्तार था, जिन्हें 18 नवंबर, 2023 तक इस पद पर रहना था। ईडी प्रमुख के रूप में उनका कुल कार्यकाल पांच साल का था।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Enforcement Directorate-ED Featured News Sanjay Mishra SanjayKumarMishra Supreme Court
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!