ख़बरीलाल: मध्यप्रदेश में धर्मांतरण एक बड़ा सियासी मुद्दा है। ये मुद्दा आज की तारीख में चर्चा में अधिक है। लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि बीते 4,5 साल से धीरे-धीरे ये मुद्दा न सिर्फ शहड़ोल जिले के आदिवासी जंगली इलाकों में फला-फूला बल्कि बहुत से हिस्सों में छा चुका है। आलम ये है कि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बार्डर से लगे ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से धर्मान्तरण कराया जा रहा है। शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी आदिवासी बाहुल्य जिला शहड़ोल में भी धर्मान्तरण के मामले थमने का नाम ही नाही लें रहा, जिसका जीता जागता उदाहरण जिले के जैतपुर थानां क्षेत्र अंतिम छोर छ्त्तीसगढ बॉर्डर पर स्थित ग्राम डोंगरी टोला के रहने वालें सिधिहा सिह गोंड़ के मकाना में अधिक संख्या में आदिवासी संरक्षित जन जातीय गोंड़ समाज के लोगों का धर्मान्तरण कराया जा रहा था ,पिछले 10 वर्षों से धर्मान्तरण के विरोध में लड़ाई लड़ रही समाज सेवी आदिवासी महिला सुनैना सिह सैय्याम ने इस धर्मान्तरण को रोक कर धर्मान्तरण करा रहे लोगो को जैतपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। धर्मान्तरण करा रहे पास्टर का कॉलर पकड़ कर पुलिस के हवाले करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जिले के सुदूर जैतपुर थानां क्षेत्र अंतिम छोर छ्त्तीसगढ बॉर्डर पर स्थित ग्राम डोंगरी टोला के रहने वालें सिधिहा सिह गोंड़ के मकाना में अधिक संख्या में आदिवासी संरक्षित जन जातीय गोंड़ समाज के लोगों का धर्मान्तरण कराया जा रहा था ,पिछले 10 वर्षों से धर्मान्तरण के विरोध में लड़ाई लड़ रही समाज सेवी आदिवासी महिला सुनैना सिह सैय्याम मौके पर पहुक कर इस धर्मान्तरण को रोका, धर्मान्तरण करा रहे पास्टर शंकर की कॉलर पकड़ कर जमकर फटकार लगाई और जैतपुर पुलिस के हवाले कर दिया , साथ ही उन्होंने चेतवनी दी है कि यदि भविष्य में सनातन धर्म के विरोध में धर्मान्तरण कराया तो वो उन्हें जिन्दा गाड़ देंगी, धर्मान्तरण करा रहे कथित पास्टर शंकर समेत 8 लोगो को जैतपुर पुलिस के हवाले किया गया है। जिन्हें जैतपुर पुलिस थाने ले जाकर कर पूछताछ कर रही है ।
धर्मान्तरण करा रहे पास्टर का कॉलर पकड़ कर पुलिस के हवाले करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि ये वो आदिवासी है जिनसे मध्यप्रदेश को देश और दुनिया में पहचाना जाता है। अब उनकी मान्यताएं, परंपराएं बदल रही हैं। इसे जमीनी स्तर पर पूरी तरह से रोक लगाने की बजाय शासन प्रशासन भी सब कुछ खुली आंखों से देख रहा है।
वही इस पूरे मामले में जैतपुर थानां प्राभारी भानू सिह का कहना है कि धर्मान्तरण कराने का एक मामला आया है कुछ लोग मामले की जानकरी दी थी, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की पड़ताल के दौरान जो वैधानिक कार्यवाही होगी किया जाएगा,