Shorts Videos WebStories search

Jio Air Fiber 5G: हाई स्पीड इंटरनेट की दुनिया में जियो एयर फाइबर लाएगा क्रांति 1Gbps तक की मिलेगी स्पीड इस तारिख को होगा लांच

Editor

whatsapp

Jio Air Fiber Price and Recharge Plan: हाई स्पीड इन्टरनेट यूजर को रिलायंस के जियो एयर फाइबर का लंबे समय से इंतजार था। अब बस कुछ दिन इंतजार करें और फिर यह हर घर में उपलब्ध होगा। रिलायंस ने अपनी 46वीं एजीएम मीटिंग में जियो एयर फाइबर की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। 19 सितंबर को इसे जियो एयर फाइबर यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस का यह डिवाइस इंटरनेट की दुनिया में नई क्रांति ला सकता है।

 यह भी पढ़ें : Bank Holidays in September 2023: 16 दिन सितंबर में बैंक रहेंगे बंद RBI ने जारी की लिस्ट देखिए पूरी सूची

20 करोड़ यूजर तक होगी पहुच

जीएम 2023 की बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो एयर फाइबर को लेकर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि एयर फाइबर से उन्हें देश के करीब 20 करोड़ घरों तक पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा कि जियो एयर फाइबर के लॉन्च के बाद हर दिन करीब 1.5 लाख कनेक्शन दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : नर्मदा एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द बताया गया ये बड़ा कारण

Khabarilal

लाइन कनेक्शन की नही होगी जरुरत

आपको बता दें कि Jio Air Fibre एक ऐसा डिवाइस है जिसमें यूजर्स को बिना तार के हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। इसका मतलब है कि ब्रॉडबैंड के विपरीत, आपको लाइन कनेक्शन लेने की आवश्यकता नहीं होगी। इसमें आपको सिम के जरिए 5जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : विधायक ने भाजपा से दिया इस्तीफा लगाए ये 6 बड़े आरोप

जिओ एयर फाइबर की कीमत

रिलायंस जियो एयर फाइबर की कीमत क्या होगी, कंपनी की ओर से इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे 6,000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है। यह पूरी रकम 6 महीने के लिए होगी. हालांकि, इसकी वास्तविक कीमत की घोषणा 19 सितंबर को ही की जाएगी। इस पूरी रकम में आपको प्लान और जियो एयर फाइबर डिवाइस दोनों उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : सितंबर में बिजली का बिल आएगा जीरो शिवराज कैबिनेट में हुए ये 6 बड़े फैसले

जियो एयर फाइबर प्लान

जहां तक ​​रिलायंस जियो एयर फाइबर प्लान की बात है तो कंपनी यूजर्स को कई तरह के मंथली प्लान ऑफर कर सकती है। इसमें यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक 3 महीने, 6 महीने या एक महीने का प्लान ले सकते हैं। आपका बेसिक प्लान 700 रुपये का होगा जिसकी कीमत टैक्स समेत 1000 रुपये होगी। इसमें आप एक महीने तक अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Guru Vakri 2023: गुरु गृह के रक्षाबंधन के बाद वक्री होने पर इन 4 राशि वालो का आएगा कठिन समय

गाँव-गाँव तक पहुचेगा ब्रॉडबैंड

आपको बता दें कि Jio Air Fibre का सबसे बड़ा फायदा यूजर्स या उन जगहों को मिलेगा जहां ब्रॉडबैंड लाइन नहीं लगाई जा सकती है। यानी अब दूरदराज के इलाकों, पहाड़ी इलाकों और गांवों तक भी जियो एयर फाइबर की मदद से 5जी इंटरनेट की पहुंच तेजी से बढ़ेगी। जियो एयर फाइबर एक पोर्टेबल डिवाइस होगी जिसकी मदद से आप अपने घर में एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त

Jio Air Fiber Price and Recharge Plan
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!