Shorts Videos WebStories search

Kia Seltos Facelift : मात्र 25 हजार की टोकन मनी देकर बुक करिए यह दमदार कार

Content Writer

whatsapp

Kia Seltos Facelift Pre Booking Starts: कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी किआ ने इस महीने की शुरुआत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इस कार की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। अगर आप किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट खरीदना चाहते हैं तो आज ही 25,000 रुपये की टोकन मनी के साथ इस कार को बुक कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत के बारे में आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी ने कार में टर्बो इंजन दिया है।

Kia Seltos Facelift में है दमदार टर्बो इंजन

कंपनी की यह कार 2 पावरट्रेन के साथ आती है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन दिया है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन अधिकतम 115hp की पावर और 144nM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके अलावा कार में लगा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 116hp की मैक्सिमम पावर और 250nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। जबकि डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें : अब पेट्रोल,डीजल और इलेक्ट्रिक के बिना चलेगी कार,गन्ने की फसल से होगा ईंधन तैयार अगस्त में होगा लांच

Kia Seltos Facelift का जानदार डिजाइन

नई सेल्टोस में पहले से थोड़ा बड़ा बंपर दिया गया है। इसके अलावा इस कार में हेडलाइट्स को दोबारा डिजाइन किया गया है। कार में एलईडी डीआरएल हैं, जो ग्रिल तक फैले हुए हैं। नई सेल्टोस में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

Kia Seltos Facelift : मात्र 25 हजार की टोकन मनी देकर बुक करिए यह दमदार कार
Source : Social Media

पिछले हिस्से पर नजर डालें तो डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। कार के पिछले हिस्से में एल-आकार की टेललाइट्स हैं, जिन्हें एलईडी लाइटबार के साथ जोड़ा गया है। कार में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं।

Kia Seltos Facelift में इंटीरियर और एक्सटीरियर

कार में कंपनी ने 360 डिग्री कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8 इंच हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक समेत कई फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में 17 ADAS फीचर्स, ESC और हिल असिस्ट कंट्रोल भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : Best Electric Car in India: टाटा की इलेट्रॉनिक कार के दमदार फीचर्स और रेंज जान उड़ जायेंगे होश

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Kia Seltos Facelift
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!