Hyundai i20 N Line लॉन्च भारत में: दक्षिण कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने भारतीय शेयर बाजार में अपनी एक और कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में Hyundai i20 N Line 2023 लॉन्च की है। कंपनी ने इस कार को 2 नए ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को N6 और N8 ट्रिम के साथ लॉन्च किया है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि नई Hyundai i20 N लाइन में कंपनी ने इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.31 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस कार में 35 सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। यहां आप इस नई Hyundai i20 N लाइन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
कंपनी ने 2 ट्रिम्स के साथ की लॉन्च
कंपनी ने Hyundai i20 N लाइन को 2 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें N6 और N8 शामिल हैं। N6 ट्रिम का मैनुअल ट्रांसमिशन रुपये से शुरू होता है। 9,99,490 और डुअल क्लच ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 9,99,490 रुपये है। 11,09,900 है इसके अलावा अगर N8 ट्रिम की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 11,21,900 रुपये और डुअल क्लच ट्रांसमिशन की कीमत 12,31,900 रुपये है।