Shorts Videos WebStories search

वॉटर पंप और कंप्रेसर बनाने वाली  Smallcap कंपनी को वीकेंड में मिला बड़ा ऑर्डर सोमवार को कम्पनी पर रखे नजर

Content Writer

whatsapp

देश की अग्रणी वॉटर पंप और कंप्रेसर बनाने वाली निर्माता कंपनी शक्ति पंप को एक के बाद एक ऑर्डर मिल रहे हैं। वीकेंड पर भी इस कंपनी को रु. 150 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले। 1680 करोड़ मार्केट कैप वाली इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर प्राइस  916 (शक्ति पंप्स शेयर प्राइस) पर है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में इसने 963 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

 अजमेर विद्युत निगम से मिला है ये ऑर्डर

बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शक्ति पंप को यह ऑर्डर अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड से मिला है। जीएसटी के साथ यह ऑर्डर रु. 149.71 करोड़. कंपनी को यह ऑर्डर PM‐KUSUM योजना के तहत मिला है। यह देश की सबसे बड़ी सोलर पंप निर्माता कंपनियों में से एक है। कंपनी द्वारा निर्मित पंप ऊर्जा कुशल हैं जिसके कारण किसान और डिस्कॉम भारी बचत कर रहे हैं।

PMKUSUM स्कीम  का मिल रहा कम्पनी को फायदा

PM‐KUSUM योजना के तहत कंपनी को तेजी से ऑर्डर मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से सितंबर में कंपनी को रु. 293 करोड़ का ऑर्डर मिला. अगस्त में हरियाणा अक्षय ऊर्जा विभाग से 358 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था.

जानिए Shakti Pumps share price history

पिछले हफ्ते एनएसई पर शेयर 916.30 पर बंद हुआ. शुक्रवार को कारोबार के दौरान कंपनी ने  963 का नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर बनाया गया है। इस सप्ताह स्टॉक 6.5 प्रतिशत, एक महीने में 8 प्रतिशत, 3 महीने में 55 प्रतिशत, इस साल अब तक 125 प्रतिशत और तीन साल में 370 प्रतिशत बढ़ा है।

यह भी पढ़ें : Silver Anklets 2023 : चांदी के लेटेस्ट पायलों का  न्यू कलेक्शन देख ख़ुशी से झूम उठेगें आप

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Shakti Pumps SMALL CAP STOCKS SMALLCAP STOCK SMALLCAP STOCKS
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।