ICICI के बाद SBI ने क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को दिया झटका,अब क्रेडिट कार्ड से किराया जमा करने पर लगेगा ज्यादा चार्ज - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ICICI के बाद SBI ने क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को दिया झटका,अब क्रेडिट कार्ड से किराया जमा करने पर लगेगा ज्यादा चार्ज

Sub Editor

whatsapp

एसबीआई अलर्ट: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए शुल्क बढ़ा दिया है। एसबीआई बैंक मर्चेंट द्वारा किए गए लेनदेन पर प्रोसेसिंग शुल्क भी जल्द बढ़ाने जा रहा है। यह नई नीति 15 नवंबर 2022 से प्रभावी हो गई है। एसबीआई ने यह खबर अपने सभी क्रेडिट कार्ड धारकों को एसएमएस के जरिए दी है।

SBI ने क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन पर लगाया चार्ज

क्रेडिट कार्ड धारकों को मोबाइल में भेजे गए टेक्स्ट मैसेज में बताया गया है, “प्रिय कार्डधारक, आपके क्रेडिट कार्ड पर शुल्क 15 नवंबर 22 से रिवाइज किये जाएंगे।” क्रेडिट कार्ड धारकों को और अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढने के लिए कहा गया हैं. बैंक ने यह भी बताया है की  मर्चेंट EMI ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस को रिवाइज कर 100 रुपए बढाकर 199 रुपये के साथ टैक्स कर दिया गया है। इससे पहले ये 99 रुपये और टैक्स था। अब रेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस 99 रुपये के साथ टैक्स देना होगा।

ICICI के बाद ऐसा करने वाला SBI दूसरा बैंक

रेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगाने वाला SBI आईसीआईसीआई बैंक के बाद दूसरा बैंक बन गया हैं. ICICI  ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह अपने क्रेडिट कार्डधारकों से रेंट पेमेंट ट्रांजेक्शन का 1% प्रोसेसिंग फीस लेगा। ICICI बैंक ने यह चार्ज  20 अक्टूबर 2022 से ही लागू कर दिया था।

थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर भी यूजर्स से लेते हैं सर्विस चार्ज

थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर जैसे क्रेड(Cred), पेटीएम(PAYTM), रेड जिराफ, माईगेट और मैजिकब्रिक्स भी किराए का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से यूजर्स को करने की सुविधा देते हैं.  इसके बदले वो युजर से चार्ज करते हैं.

 

 

 

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!