UPI की सेवा का इस्तेमाल कर घर बैठे पेमेंट करने की सुविधा ने आमजन का जीवन और भी सरल बना दिया हैं.UPI सेवा का उपयोग करने के लिए जरुरी होता हैं की आपके पास स्मार्ट फ़ोन हो और उसमे इन्टरनेट का कोई प्लान भी हो. इन्टरनेट बंद होने पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में काफी दिक्कते भी होती हैं इन्ही दिक्कतों को दूर करनेके लिए नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन (NPCI) द्वारा 123PAY की सुविधा लांच की गई हैं इसके माध्यम से बिना इन्टरनेट के और बिना स्मार्ट फ़ोन के सिर्फ एक साधारण फीचर फोन के माध्यम से ही UPI पेमेंट की जा सकती हैं.इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना पड़ेगा.भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार अब फीचर फोन का उपयोग करने वाले यूजर फ़ास्ट टैग का रिचार्ज,के साथ साथ अपने परिवार और मित्रों को पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर मोबाइल फ़ोन का बिल भी जमा किया जा सकता है.
इस तरह से होगा बिजली बिल पेमेंट
फीचर फ़ोन से UPI की सुविधा लेने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ एक UPI पिन बनाना होगा,इस सुविधा के लिए आपको बैंक की सहायता लेनी होगी.पिन बनवाने के बाद ही आप अपने फीचर फ़ोन से पेमेंट करने की सुविधा चालू कर सकेंगे.आप अब फीचर फ़ोन से ही अपने घर का बिजली का बिल भी जमा कर सकते हैं इसके लिए आपको 08045163666 या 6366200200 पर कॉल कर बिजली पेमेंट करने का आप्शन सेलेक्ट कर पेमेंट आप्शन सेलेक्ट करने के बाद बिजली बोर्ड का सिलेक्शन करने के बाद अपनी ग्राहक संख्या फीड करनी होगी,ग्राहक संख्या फीड करते ही बकाया राशी आपको तुरंत पता चल जाएगी उसके बाद बिल पेमेंट करने के लिए आपको upi आईडी फीड करनी होगी जिसे आपने बैंक जाकर बनवाया था.
डिजिसाथी हेल्पलाइन की लें मदद
Reserve bank of India ने बिना स्मार्ट फ़ोन और बिना इन्टरनेट के UPI पेमेंट करने के लिए एक निशुल्क हेल्पलाइन सुविधा प्रारंभ की है. जिसका नाम है डिजीसाथी,इस हेल्पलाइन सुविधा का उपयोग साधारण फीचर फ़ोन वाले ग्राहक अब पेमेंट करने को लेकर होने वाली समस्या के लिए कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को 14431 या 18008913333 में कॉल करना होगा.