Shorts Videos WebStories search

iPhone 14 पर मिल रहा बंपर ऑफर, सस्ते में खरीद सकते हैं आप, Flipkart पर है डील

Editor

whatsapp

Apple ने साल iPhone 14 सीरीज लॉन्च किया है। फिलहाल यह कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। लेकिन, आप इन नए लॉन्च हुए फोन पर भी छूट का लाभ उठा सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर iPhone 14 को डिस्काउंटेड प्राइस में उपलब्ध कराया गया है।iPhone 14 पर मिल रहा बंपर ऑफर, सस्ते में खरीद सकते हैं आप, Flipkart पर है डील

Flipkart पर iPhone 14 को डिस्काउंटेड प्राइस के साथ लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी इस पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। कंपनी ने iPhone 14 को 2,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 77,400 रुपये में उपलब्ध कराया है। इसके अतिरिक्त, संभावित खरीदारों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन या क्रेडिट कार्ड से गैर-ईएमआई लेनदेन पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

इस छूट के बाद iPhone 14 की कीमत घटकर 72,400 रुपये हो गई है। इसके अलावा कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। फ्लिपकार्ट इस फोन के साथ 20,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। इससे फोन की कीमत काफी कम हो जाती है। तमाम ऑफर्स के बाद iPhone 14 को 51,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Khabarilal

Apple iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Iphone 14 पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 13 से कुछ मायनों में बेहतर है। कंपनी ने A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसमें 6 कोर हैं। इसका जीपीयू भी पहले से बेहतर है। कंपनी का दावा है कि इसमें 15 फीसदी बेहतर ग्राफिक्स मिलते हैं।

हालांकि, नए iphone 14 Pro और iphone 14 Pro Max से तुलना की जाए तो यह काफी पीछे है। लेकिन, iphone 14प्रो या iphone 14 Pro मैक्स खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। iphone 14 सीरीज में कंपनी ने नॉच का इस्तेमाल किया है, जबकि iphone 14 Pro सीरीज में डायनामिक आइलैंड का इस्तेमाल किया है। इसमें बुलेट-प्लस-होल कटआउट है। iphone 14में 6.1 इंच की ओएलईडी स्क्रीन है। जबकि iPhone 14 Plus 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ आता है।

Flipkart flipkart iphone 14 i phone iphone 11 iphone 13 mini iphone 14 iphone 14 price iphone 14 pro max
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!