Shorts Videos WebStories search

सुबह की चाय बनाने में पत्नी ने कर दी देरी पति ने गलाघोट कर उतार दिया मौत के घाट

Editor

whatsapp

एक 22 वर्षीय विवाहिता की उसके पति ने हत्या कर दी है। चाय बनाने में देरी करने पर मुंहबाद हुआ और पति ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पत्नी के विरोध करने पर आरोपी ने गुस्से में उसका गला दबा दिया और वह वहीं ढेर हो गई। घटना मंगलवार सुबह थाटीपुर गांव की है।

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शाह बन गया राम सिंह MP के देवास में 190 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

पति ने कबूला अपना जुर्म

घटना का पता चलते ही महिला के मायके पक्ष के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची। पहले तो ससुराल पक्ष उसे संदिग्ध मौत बताता रहा, लेकिन गले पर कसने के निशान स्पष्ट नजर आने के बाद पुलिस ने उसके पति को निगरानी में लेकर पूछताछ की तो उसने कुबूल कर लिया है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है। अब पुलिस जांच कर रही है कि झगड़ा सिर्फ चाय बनाने को लेकर हुआ था या फिर कोई दूसरा कारण है।

यह भी पढ़ें : Kaun Banega Crorepati 15:देश का जाना माना क्विज शो कौन कौन बनेगा करोडपति इस दिन से होगा टेलीकास्ट

चाय बनाने में की देर हो गया विवाद

दरअसल ग्वालियर के पास चंदूपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय साधना रजक की शादी दो साल पहले ग्वालियर के थाटीपुर गांव निवासी मोहित रजक के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। मोहित एक लाउंड्री में जॉब करता है। शादी के कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन अभी एक साल से उनके बीच खटपट शुरू हो गई थी। छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। शोर सुनकर अन्य परिजन आए थे और समझाकर चले गए, लेकिन इसके बाद भी साधना और मोहित के बीच विवाद थमा नहीं था। कुछ दिन बाद परिजन लौटे तो साधना की लाश कमरे में पड़ी थी। परिजन ये देखकर घबरा गए। साधना के मायके पक्ष को सूचना दी। मायके पक्ष के पहुंचते ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ बाबू 20000 की रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार

आरोपी पुलिस को करता रहा गुमराह

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए। प्रारंभिक पड़ताल मे महिला के गले पर उंगलियों के निशान व शरीर पर मारपीट के चोट के निशान से साफ हो गया था कि यह हत्या का मामला है।पुलिस ने घटना स्थल के निरीक्षण के बाद जब मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने दो बार अलग-अलग कहानी सुनाई। कभी कहता झगड़ा करने के बाद सो गई थी फिर उठी ही नहीं, लेकिन पुलिस को पता था कि यह कहानी सुना रहा है। पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो आरोपी मोहित रजक ने कुबूल कर लिया कि उसने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर के बहाने चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार 2 हुए गिरफ्तार

Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!