Kaun Banega Crorepati 15:देश का जाना माना क्विज शो कौन कौन बनेगा करोडपति इस दिन से होगा टेलीकास्ट
Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' शुरू होने वाला है। 'केबीसी 15' के नए प्रोमो में शो की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है।
Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ शुरू होने वाला है। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस बार भी टीवी के पॉपुलर क्विज बेस्ड गेम रियलिटी शो ‘केबीसी 15’ को होस्ट करने जा रहे हैं। बिग बी का शो टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस शो का अब तक हर सीजन सुपरहिट रहा है. इस बीच शो के नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस वीडियो में ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ से जुड़ी खास जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: 10 पास युवक स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए 1 अगस्त से ऑनलाइन करें आवेदन पढ़िए पूरी जानकरी
केबीसी 15 का अद्भुत सेट
क्विज बेस्ड गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पिछले 23 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन शुरू होने वाला है, इस बात की जानकारी खुद शो के मेकर्स ने दी है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें शो की लॉन्चिंग डेट की घोषणा की गई है। इस बार भी अमिताभ बच्चन नए लुक में शो को होस्ट करने वाले हैं. इस वीडियो में ‘केबीसी 15’ का शानदार सेट देखने को मिल रहा है. इस प्रोमो वीडियो में आप बिग बी को फॉर्मल लुक में देख सकते हैं. एक्टर का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें : स्कूल बस और बाइक में हुई आमने सामने से भिड़ंत, 15 साल के बच्चे की मौत दो घायल
इस दिन से शुरू हो रहा है
अमिताभ बच्चन ने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के वीडियो कैप्शन में लिखा, ‘प्रसिद्ध, समृद्ध और शानदार #KaunBanegaCrorepati15 एक नए रूप में आपसे मिलने आ रहा है!’ 14 अगस्त से यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शाह बन गया राम सिंह MP के देवास में 190 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म
‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. केबीसी सर्च का 15वां सीजन सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। अमिताभ बच्चन आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा बिग बी ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘गणपत पार्ट 1’ में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : World Lung Cancer Day 2023: जानिए ये चार लक्षण जो हैं फेफड़े में कैंसर के बड़े संकेत