Shorts Videos WebStories search

10 दिन से लापता युवक की बोर में बंद मिली लाश परिजनों ने लगाया लेनदेन में हत्या का आरोप

Content Writer

whatsapp

Dead body found in bore of missing youth since 10 days : उज्जैन जिले के राघवी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय दहशत फैल गई जब स्थानीय लोगों ने बोर में बंद एक लाश देखी।तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने लाश को जिला अस्पताल भिजवाकर मृतक की तलाश शुरू की।पूछताछ में मालूम हुआ कि यह लाश खेड़ा खजुरिया निवासी नरेंद्र पिता मुरलीसिंह तंवर की है।

दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी

जिसकी पहचान उसके भाई महिपाल सिंह ने की। मृतक के भाई महिपाल ने बताया कि 7 अगस्त की शाम से ही नरेंद्र लापता है जिसकी गुमशुदगी चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। दरअसल नरेंद्र के पिता का आरडी गार्डी में बीमारी के चलते इलाज चल रहा है। जिनकी देखभाल के लिए नरेंद्र अस्पताल में ही था।

दो संदेहियों को लिया गया हिरासत में

7 अगस्त को उसे ढाबली निवासी सुनील और खेड़ा खजुरिया निवासी बलराम का फोन आया जिन्होंने नरेंद्र को डेढ़ लाख रुपए वापस देने के लिए बुलाया था। मृतक और दोनों संदेहियों के बीच पैसे का लेनदेन था।7 अगस्त की शाम से नरेंद्र वापस नहीं लौटा।मृतक नरेंद्र के परिवार ने आरोप लगाया है कि दोनों संदेहियों ने ही नरेंद्र की हत्या की है। फिलहाल राघवी थाना पुलिस ने सुनील और बलराम को हिरासत में ले लिया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक महिदपुर में ढाबे पर काम करता था। उसकी 3 साल और डेढ़ साल की दो बेटियां हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उज्जैन
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।