Dead body found in bore of missing youth since 10 days : उज्जैन जिले के राघवी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय दहशत फैल गई जब स्थानीय लोगों ने बोर में बंद एक लाश देखी।तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने लाश को जिला अस्पताल भिजवाकर मृतक की तलाश शुरू की।पूछताछ में मालूम हुआ कि यह लाश खेड़ा खजुरिया निवासी नरेंद्र पिता मुरलीसिंह तंवर की है।
दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
जिसकी पहचान उसके भाई महिपाल सिंह ने की। मृतक के भाई महिपाल ने बताया कि 7 अगस्त की शाम से ही नरेंद्र लापता है जिसकी गुमशुदगी चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। दरअसल नरेंद्र के पिता का आरडी गार्डी में बीमारी के चलते इलाज चल रहा है। जिनकी देखभाल के लिए नरेंद्र अस्पताल में ही था।
दो संदेहियों को लिया गया हिरासत में
7 अगस्त को उसे ढाबली निवासी सुनील और खेड़ा खजुरिया निवासी बलराम का फोन आया जिन्होंने नरेंद्र को डेढ़ लाख रुपए वापस देने के लिए बुलाया था। मृतक और दोनों संदेहियों के बीच पैसे का लेनदेन था।7 अगस्त की शाम से नरेंद्र वापस नहीं लौटा।मृतक नरेंद्र के परिवार ने आरोप लगाया है कि दोनों संदेहियों ने ही नरेंद्र की हत्या की है। फिलहाल राघवी थाना पुलिस ने सुनील और बलराम को हिरासत में ले लिया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक महिदपुर में ढाबे पर काम करता था। उसकी 3 साल और डेढ़ साल की दो बेटियां हैं।