वैसे तो जो एक बार जो कर्मचारी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ जाता है उसका पूरा करियर चौपट हो जाता है नाम तो बदनाम होता ही है, जीवन से शांति और सुख भी खत्म हो जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ऐसे पटवारी हैं जिन्हें लोकायुक्त कार्यवाही महज खेल समझ में आती है दरअसल बीते 2 वर्ष पहले लोकायुक्त के हाथी चढ़े पटवारी पुनः है आज लोकायुक्त बपुलिस के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : हादसा : नदी में पुल के गिरने से बची बस यहाँ बोलेरो की टक्कर से 10 वर्ष की बच्ची की हुई मौत
शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे की घुरवार रोड पर ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी अवधेश शर्मा हल्का 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कविंद्र सिंह चौहान निरीक्षक लोकायुक्त ने बताया कि पटवारी अवधेश शर्मा ने यह रिश्वत जमीन के फोती नामांतरण करने के एवज में बिजरौनी गांव के रहने बाले किसान से मांगी थी। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी वर्ष 2021 में यही पटवारी ₹3000 की रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है।
यह भी पढ़ें : ‘23′ अगस्त की तारिख ही क्यों चुनी गई चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए जानिए चंद्रमा का सबसे बड़ा रहस्य?
यह भी पढ़ें : MP में शिवराज कैबिनेट विस्तार की अटकले तेज इन्हें मिल सकता है मौका