भोपाल : एमपी के रायसेन में ज्यादती के मामले में पुलिस ने आज एक दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. दूल्हे की नई दुल्हन के अलावा दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं. जी हां, ये हैरान कर देने वाला मामला रायसेन जिले के देव नगर थाना क्षेत्र के संचेत गांव का है. जहां से आज पुलिस ने एक दूल्हे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
दरअसल, मामला यह है कि संचेत गांव की 19 वर्षीय युवती का पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की से शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी से इंकार कर दिया। इस वजह से पीड़ित लड़की ने 10 अक्टूबर को थाने में जाकर युवक के खिलाफ अत्याचार का मामला दर्ज कराया. अपराध दर्ज होने के बाद युवक फरार हो गया था,जिसके बाद पुलिस कार्रवाई और परिवार के दबाव में आरोपी और पीड़िता ने 2 दिन पहले शादी कर ली. पुलिस को आज इसकी जानकारी हुई। दूल्हे की पोशाक में हाथों पर मेहंदी लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
रायसेन एएसपी अमृत मीना ने बताया कि मामला दोनों के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवती की रिपोर्ट पर धारा 376 के तहत कार्रवाई की जा रही है। दूल्हे के वेश में लड़के को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की आरोपी से शादी होने के बावजूद उसके पास अपराध के पर्याप्त सबूत थे, जिसके आधार पर आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अदालत आगे की कार्रवाई तय करेगी।