बालाघाट : फर्जी अंकसूची से डाक विभाग में नौकरी कर रहे 5 लोगों के खिलाफ़ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इनमें से मनेश,चंदन,शिवशंकर,रंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य आरोपी रोहित यादव जिसने नौकरी ज्वाइन नही की थी उसकी गिरफ्तारी होना बाकी है। गिरफ्तार आरोपी बिहार और राजस्थान के निवासी हैं। कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई डाक विभाग बालाघाट की शिकायत के आधार पर की है।
फर्जी अंकसूची के आधार पर आरोपी लोग दो माह से डाक विभाग के अलग-अलग शाखाओं में नौकरी कर रहे थे। इतना ही नहीं इन आरोपियों ने दो माह का वेतन भी प्राप्त कर लिया है। लेकिन दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। डाकघर विभाग में डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल की 593 भर्ती निकली थी। जिसकी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। दस्तावेजों के परीक्षण के दौरान अभी पांच आवेदकों की अंकसूची में फेरबदल पाया गया। जिसकी शिकायत डाक विभाग ने कोतवाली में दर्ज कराई थी इन आवेदकों ने दसवीं की अंकसूची में फेरबदल किया था। सत्यापन के बाद यह फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में और आवेदकों के होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।