श्योपुर : शुक्रवार की शाम एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति ने आदिवासी समाज के 14 वर्षीय किशोर को जबरन पकड़कर ले जाने का प्रयास किया, आरोपी बच्चे को पकड़ कर गाड़ी से ले जाने लगा। बच्चे के द्वारा चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पहले उसकी मारपीट की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे खराब मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामला देहात थाना इलाके के भीखापुर गांव का है। जहां कपड़ा बेचने पहुंचे राजस्थान के मांगरोल निवासी आरोपी शहीद अहमद पर भीखापुर गांव के 14 वर्षीय किशोर को जबरन पकड़ कर ले जाने का प्रयास करने का आरोप है। फरियादी बालक और उसके परिजनों की मानें तो आरोपी बालक को इंदौर में पढ़ाई कराने की बात कह कर पहले बरगलाने का प्रयास कर रहा था लेकिन, बालक ने उसकी बात नहीं मानी तो वह जबरन उसे पकड़ कर ले जाने लगा। फरियादी और उसके बड़े भाई का कहना है कि, आरोपी पिछले कुछ दिनों से इस बच्चे की रेडी कर रहा था, उसने पहले पढ़ाने के नाम पर उसे बरगलाने का प्रयास किया लेकिन, वह नहीं माना तो पहुंचे जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस बारे में थाना प्रभारी एनके शर्मा का कहना है कि, आदिवासी समाज के पालक को किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के द्वारा जबरन ले जाने के प्रयास की शिकायत मिली है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।