शहडोल में जुए में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के चलते दो लोगो की मौत के बाद भी जिले में जुए का कारोबार बंद होने का नाम ही नही ले रहा है । जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में खुलेआम जुआ चल रहा , जुआ खेलने की एक लाइव तस्वीर जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार के जंगल से सामने आई है।जहाँ बेखौफ कथित इलू व शब्दर नामक जुआरी जान जोखिम में डालकर खुलेआम लोगो को जुआ खिला रहे ,इस जुए में नोटों की बारिश हो रही और शहडोल पुलिस जान कर अनजान बनी हुई है । जुआ खेलने के इस वायरल वीडियो की खबरीलाल डॉट नेट ( khabarilal.net ) पुष्टि नही करता …
शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार के जंगल सहित बंगवार कालरी के पीछे मड़वा, गोफ एरिया, फेंसिंग एरिया, फांसी एरिया, सूखी नदी, संगवा साइडिंग में कथित जुआरी इलू व शब्दर द्वारा बेखौफ होकर खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा है।
जहाँ जुआ को लेकर अक्सर विवाद भी होता है। आलम ये है कि यहां शहडोल जिले के आलवा आस पास के जिले उमरिया ,अनूपपुर जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मनेन्द्रगढ़ से जुआ प्रेमी जुआ खेलने आते है।
जहाँ रोजाना विवादो के बीच लाखो के दांव लगते है । इसी जुआ खेलने का लाइव वीडियो वंहा मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कमरे में कैद कर लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जुआ खेलने के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कैसे जुआरी विवादों के बीच जुआ खेल रहे, लाखो के दांव लगा रहे है। खुलेआम जुआ खलने का वायरल वीडियो शहडोल पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।
आपको बता दे कि अभी हाल में ही दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर जुआरियों में आपस मे विवाद हो गया, इस विवाद दो लोगो की जान चली गई थी, बाबजुद इसके जिले में जुए फड़ बंद होने के बजाय और गुलजार हो रहा और जिला मुख्यालाय सहित सिंहपुर ,जमुई, बुढार, धनपुरी, अमलाई, रूंगटा सहित अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र व कोतमा में बेखौफ रोजाना विवादों के बीच जुआ चल रहा, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
वही इस पूरे मामले में शहडोल रेंज डीआईजी सविता सुहाने का कहना है कि पहले जुआ खेलने का वायरल वीडियो भेजिए फिर दिखवाते है।
Article By : Ajay