क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

मड़ई मेला में शामिल होने पहुचें युवक की अंधी हत्या का शहपुरा पुलिस ने किया खुलासा

कॉलेज शाहपुरा के पास हुई हत्या का शहपुरा पुलिस ने किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार

शहपुरा डिंडोरी 27/11/2023 को कस्बा शहपुरा मैं अज्ञात शव झाड़ियों में मिलने की सूचना पर शहपुरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर थाना शाहपुरा में अपराध क्रमांक 643/43 धारा 302 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया.

जिस पर पुलिस अधीक्षक  संजीव सिन्हा के आदेश अनुसार शाहपुरा थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम द्वारा आरोपी की पता तलाशी हेतु टीम का गठन किया गया बाद  दौरान विवेचना अज्ञात मृतक की पहचान सरवन उर्फ श्रवण सिंह उईके पिता शंकर सिंह उईके उम्र 25 साल निवासी कटेहरा थाना शहपुरा के रूप में हुई बाद मृतक के पिता ने बताया कि लड़का सरवन अपने घर गांव ग्राम कटेहरा से संतराम और मुनेश के साथ मड़ई करने के बाद जयपुर जाने के लिए निकला था जो हमे लगा की जयपुर निकल गया होगा तथा अपने साथ बड़ा मोबाइल भी रखा है जिसका नंबर      8949100248 है.

उक्त मोबाइल पुलिस को न ही घटनास्थल पर और न ही मृतक के पास मिला जो उक्त मोबाइल की सीडीआर एवं लोकेशन ली गई जिसके आधार पर संदेही मुनेश की पता तलाश हेतु टीम को ग्राम सजनिया जिला उमरिया भेजा गया जो संदेही के दशगात्र के कार्यक्रम में ग्राम तिमनी बघाड़ जिला अनूपपुर जाने की जानकारी मिली जिसे टीम द्वारा तिमनी बघाड़ से पकड़ा जाकर अभिरक्षा में लिया गया तथा पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया.

पूरा घटनाक्रम  (मड़ई के अगले दिन सरवन द्वारा मां बहन की  गन्दी गन्दी गालियां देने पर मना करने पर भी गाली गुप्तार कर झगड़ा विवाद पर से नाराज होकर पहले पत्थर से सिर पर लगातार वार करना फिर पर्स में रखी ब्लेड से गला करना फिर पेट में काटना फिर इस डर से कि कहीं जिंदा बच गया तो मैं फंस जाऊंगा और सरवन मुझे मार डालेगा तो सरवन का गुप्तांग काटना फिर मृतक के शव को रामफूल की झाड़ियों में घसीटकर छुपा देना  खुद के कपड़ो में खून लग जाने से अपने कपड़े उतार कर वहीं फेंक देना तथा मृतक के बैग से कपड़े निकाल कर पहन कर वहां से चले जाना) बताया जिसके पास से मृतक का मोबाइल, मृतक के कपड़े जप्त किए गए तथा आरोपी मुनेश उर्फ डमरूआ पिता लखन सिंह परस्ते उम्र 19 साल निवासी सजनिया थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया को गिरफ्तार कर मान न्याया पेश किया गया

उक्त टीम में थाना प्रभारी शहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम, उप निरी.रामभरोसे वर्मा,अरविंद पटेल, स. उ. नि. मुकेश बैरागी, रूक्मणी पासी, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला,विजय मसराम,सुनहर मरावी, सूर्यभान आरक्षक अभिषेक पांडेय,गोविंद चौरे, पूरन,महिला आरक्षक कुसुमलता,महिमा,ममता तथा मुकेश प्रधान साइबर सेल की मुख्य भूमिका रही.

Article By : नेमलाल झरिया 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker