25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

बिना पंजीयन 66 बोरी धान सहित वाहन जप्त, समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी व वाहन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज

अनूपपुर। खरीफ वर्ष 2023-24 की धान उपार्जन केंद्रो में एक दिसम्बर से खरीदी प्रारंभ हैं। आज बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा अपर कलेक्टर सीपी पटेल ने धान उपार्जन केन्द्र पयारी, निगवानी, बिजुरी, कोतमा ...

Photo of author

आदित्य

अनूपपुर। खरीफ वर्ष 2023-24 की धान उपार्जन केंद्रो में एक दिसम्बर से खरीदी प्रारंभ हैं। आज बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा अपर कलेक्टर सीपी पटेल ने धान उपार्जन केन्द्र पयारी, निगवानी, बिजुरी, कोतमा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार सहित अन्य संबंधित अमला मौके पर मौजूद रहें।

निरीक्षण के दौरान जिपं. सीईओ और अपर कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र निगवानी में तौल बांट, तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था नही मिलने पर नाराजगी जताई। बिना पंजीयन के उर्पाजन केन्द्र निगवानी में एक पिकअप वाहन में 66 बोरी धान का अनलोड किया जाना पाया गया। पूछताछ में इसकी जानकारी नही मिलने पर धान की 66 बोरियों की जप्ती कर वाहन को थाना कोतमा में खड़ा कराया गया। जहां समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी व वाहन मालिक के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होने की बात कहीं हैं साथ ही भविष्य में इस तरह के प्रकरणो में कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया हैं।

error: NWSERVICES Content is protected !!