Shorts Videos WebStories search

Sihore जिले के दोराहा TI को Nseem Khan ने Vedio जारी कर दी धमकी कहा “कसम से जिंदा रहा तो गोली मार दूंगा”

Sub Editor

whatsapp

सीहोर जिले के थाना प्रभारी दोराहा राजेश सिन्हा को गोली मारने की धमकी दी है। वीडियो जारी कर उसने कहा- बाप कसम जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम बनाई गई है।

जानकारी के अनुसार जो युवक वीडियो में  जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसका नाम नसीम पिता बने खां निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा भोपाल है। इसके खिलाफ 19 नवंबर को धारा 307 में एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा है। धमकी देने के मामले में दोराहा थाने में धारा 506, 94 के तहत एक और प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को लगाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदमाश कमर में रिवाल्वर फंसाए हुए है।

Khabarilal
Sihore जिले के दोराहा TI को Nseem Khan ने Vedio जारी कर दी धमकी कहा “कसम से जिंदा रहा तो गोली मार दूंगा”
Photo By : Google

 

Featured News भोपाल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!