पुलिस को हिरण का शिकार करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। राजगढ़ के पचोर थाना अंतर्गत आने वाले कंजरपुरा गांव में पचोर निवासी अमीन खान और आसिफ खान नाम के दो युवाओं ने बंदूक से हिरण का शिकार किया था। जिसकी सूचना पुलिस को लगते ही थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले की जानकारी एसपी धर्मराज सिंह सहित बरिष्ठ अधिकारियों को दी।
जिसके बाद अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि इस दौरान आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गए थे। लेकिन लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जो हिरण थी उसे भी जप्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम की धाराओ के तहत कार्रवाई की गई है इसमें अभी अन्य धाराएं भी बढ़ाई जाएगी यह बंदूक कहां से आई उसका लाइसेंस है या नहीं इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।