- भूमि के बटवारे व नक्शा तरमीम कराने के एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप
- रामपुर नैकिन में पदस्थ है पटवारी
- पटवारी को ट्रैप कर अग्रिम कार्यवाही करने लोकायुक्त पुलिस टीम पहुचीं सर्किट हाउस कार्यवाही जारी
- प्रवीण सिंह परिहार डीएसपी लोकायुक्त रीवा जियाउल हक निरीक्षक सहित 15 सदस्यीय टीम ने की कार्यवाही
सुनिए क्या बताया लोकायुक्त पुलिस और फरियादी ने
प्रवीण सिंह परिहार डीएसपी लोकायुक्त रीवा ने जानकारी देते हुए बताया अजय पटेल पटवारी हल्का रामपुर नैकिन तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी के द्वारा शिकायतकर्ता धारेंद्र प्रताप सिंह से उनके प्लांट के बंटवारे और नक्शा तरमीम करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। फरियादी के द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा को शिकायत की गई। शिकायत के सत्यापन के उपरांत जब शिकायत सही पाई गई आज दिनांक को ₹20000 की रिश्वत लेते पटवारी अजय पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
त्योंथर निवासी धारेंद्र प्रताप सिंह ने फरियादी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने रामपुर नैकिन में एक प्लाट खरीदा था। प्लांट में परिजनों का नाम जोड़ने और नक्शा तरमीम में करने के लिए हमने आवेदन किया तब पटवारी के द्वारा ₹20000 पैसे की मांग की गई। पटवारी को पता भी था कि मैं पत्रकारिता भी करता हूं उसके बावजूद भी उन्होंने मुझसे पैसे की मांग की। मैंने लोकल कार्यालय रीवा जा करके एसपी लोकेट से अपनी शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : 20 हजार की रिश्वत लेते विधुत मंडल का लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार
व्यूरो रिपोर्ट