विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला में रॉयल गेस्ट हाउस में ठहरे छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी प्रतीक कुमार संत का व वॉशरूम के अंदर बंद मिला है।
दरअसल बीते तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी प्रतीक कुमार संत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ताला में स्थित रॉयल गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे और आज 14 फरवरी की सुबह उन्हें चेक आउट करना था। लेकिन जब होटल के कर्मचारियों ने देखा की प्रतीक कुमार अंदर से दरवाजा नहीं खोल रहे हैं काफी समय गुजर जाने के बाद ताला चौकी पुलिस की मौजूदगी में रूम का लॉक तोड़ करके देखा गया तो मृतक वॉशरूम के अंदर औंधे मुंह गिरा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पास से 5 से 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि चौकी पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम करने के लिए मृतक केशव को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया जा रहा है। पुलिस की जांच के बाद ही घटना की असल कारणों का पता चल पाएगा।
एसडीओपी उमरिया नागेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उक्त मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पास के किसी क्षेत्र का है मृतक ने सुसाइड नोट में अपने परिजनों का नंबर भी लिखा है। उक्त नंबरों पर संपर्क करके परिजनों को उमरिया बुलाया गया है।
वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर के सोनी के द्वारा बताया गया कि अज्ञात कर्म से पर्यटक के द्वारा सुसाइड किया गया है मृतक के शव को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है और 15 फरवरी की सुबह पीएम की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : 20 हजार की रिश्वत लेते विधुत मंडल का लाइनमैन रंगेहाथ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : लोकायुक्त कार्यवाही : पत्रकार के हाथों 20 हजार की रिश्वत्त लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार