पीली कोठी मार्ग मे छात्रों से बाइक लूट मामले में 24 घण्टे के अंदर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,इस मामले में एक आरोपी कमल चौधरी निवासी धनवाही फिलहाल फरार है।दरअसल मंगलवार की दोपहर फरियादी रविन्द्र प्रताप सिंह अपने साथी काशीराम सिंह के साथ कच्छरवार मार्ग स्थित कालेज जा रहे थे,तभी रास्ते मे आरोपी अब्दुल वजूद खान एवम राजा वर्मा निवासी कैम्प उमरिया एवम कमल चौधरी निवासी धनवाही ने गाड़ी रूकवाया,और गाली गलौज करते हुए बाइक लूट कर भाग गए।
यह भी पढ़ें : स्कूल संचालक पर की गोली लगने से मौत
इस घटना से दशहत में आये दोनो पीड़ित तत्काल कोतवाली पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज किए।इसी बीच तत्काल पुलिस टीम तैयार हुई और मौके पर पहुंचकर आरोपी की पतासाजी में जुट गई।इस मामले में पुलिस की ततपरता सफल रही,और घटना के कुछ ही घण्टे में लूट के दो आरोपी हिरासत में आ गए है।
यह भी पढ़ें : शहडोल : खेत में मिला युवती का शव ADGP डीसी सागर ने की 30 हजार के इनाम की घोषणा
पुलिस ने इस पूरे मामले में तीसरे फरार आरोपी कमल चौधरी के जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।विदित हो कि पॉलीटेकनिक कालेज,आईटीआई कालेज मुख्यालय से 7 से 8 किमी दूर है,जो पूरी तरह सुनसान मार्ग पर है,इस मार्ग से कालेज की छात्र-छात्राएं निरंतर पैदल आते जाते है।जिस वजह से घटनाएं घटित होती रहती है।लूट की ये वारदात भी इन्ही कारणों से हुई है।ज़रूरी है कि विद्यालय प्रबंधन छात्र छात्राओं के आने जाने के लिए विधिवत वाहन की व्यवस्था करे,जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।
यह भी पढ़ें : हत्यारों ने हत्या के दौरान की ये चूक खुल गई बिछिया मर्डर मिस्ट्री