25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

आरक्षक ने रेत माफियाओं को ट्रैक्टर ट्रॉली की चाबी सुपुर्द कर वन विभाग के कर्मचारी को डाला लॉकअप में,SP ने किया Line Attach

Khabarilal : जब पुलिस ही रक्षक की जगह भच्छक का काम करेगी तो आम जनता का भरोसा पुलिस से उठ जाएगा। एक ऐसा ही मामला टेंटरा थाने में देखने को मिला है जहां अवैध चंबल से भरी रेत की ट्रैक्टर ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Khabarilal : जब पुलिस ही रक्षक की जगह भच्छक का काम करेगी तो आम जनता का भरोसा पुलिस से उठ जाएगा। एक ऐसा ही मामला टेंटरा थाने में देखने को मिला है जहां अवैध चंबल से भरी रेत की ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना प्रभारी के द्वारा वन विभाग को सुपुर्द न करते हुए माफियाओं को सुपुर्द कर दी गई हैं। वन विभाग के कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए बात कही है।

 

बता दे कि टेंटरा थाने में वन विभाग की टीम अवैध चंबल के रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्ती में लेने के लिए पहुंची तभी वहां पर सिविल में खड़े थाना प्रभारी और उनकी टीम के द्वारा वन विभाग के वनरक्षक अभिषेक दंडोतिया के साथ धक्का-मुक्की करते हुए लॉकअप में बीती रात करीब 12 बजे बंद कर  दिया।

बताया जाता है कि रेंजर ने जब थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदोरिया को फोन किया तब उनको लॉकअप से बाहर निकाला गया है। वनरक्षक अभिषेक दंडोतिया के द्वारा बताया गया कि अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का वीडियो बना रहे थे तभी थाना प्रभारी के द्वारा धक्का-मुक्की की गई और मोबाइल छुड़ाकर लॉकअप में बंद कर दिया और रेत माफियाओं को ट्रैक्टर ट्रॉली की चाबी सुपुर्द कर दी गयी।

Leave a Comment