संदिग्ध परिस्थिति में हुई युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया। मामला ग्वालियर का है मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि मृतक के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है, जबकि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है
वहीं चक्का जाम खुलवाने पहुंची पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है जिसका वीडियो पुलिस के पास भी है। मामले की जांच की जा रही है मृतक युवक के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल सिटी सेंटर के महलगांव में रहने वाले गिर्राज पाठक 1 मार्च को अपने दोस्त हेमंत और कुलदीप शर्मा के साथ घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा दूसरे दिन परिजनों को सूचना मिली की गिर्राज पाठक की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशाने को देखकर परिजनों का कहना है कि हेमंत से पुरानी अदावत गिर्राज की थी, जिसके चलते हेमंत ने ही गिर्राज के साथ मारपीट कर हत्या कि है.. और हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया जा रहा है। पुलिस आरोपी हेमंत को बचाने में जुटी है क्योंकि हेमंत का भाई पुलिस में है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बूझकर चक्का जाम को खुलवाया और पूरे घटनाक्रम को विवेचना में ले लिया है।