- दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री 25 हजार रुपये की घूंस लेते हुए गिरफ्तार….
- सागर EOW की टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम,,,,
- सब इंजीनियर सीताराम कोरी,नाली निर्माण के मूल्यांकन जारी करने के एवज में ग्राम पंचायत सचिव से 90 हजार रुपये की घूंस की कर रहे थे डिमांड,,,,
- रिश्वत मनरेगा कार्यालय में EOW सागर की कार्यवाही…
- EOW निरीक्षक उमा नवल आर्य ने कार्रवाई को दिया अंतिम रूप,,,
- कैथोरा ग्राम पंचायत के सचिव जित्तू ठाकुर की शिकायत पर की गई कार्रवाई,,,,
दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री सीताराम कोरी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर एव जबलपुर की टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए पच्चीस हजार की रिश्वत लेते रगे हाथो गिरफ्तार किया है उपयंत्री सीताराम ने ग्राम पंचायत केथोरा में नाली निर्माण के मूल्यांकन की एवज में नव्बे हजार की रिश्वत मागी गई थी जिसकी पहली किश्त जनपद कार्यालय में पच्चीस हजार आज दी गई थी जिसे ई ओ डब्ल् की टीम ने रगे हाथो गिरफ्तार किया आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर निरीक्षक उमा नवलकार के साथ टीम में एस एस धामी निरीक्षक ई ओ डब्ल् जबलपुर, सजय वेदियां निरीक्षक।
ई ओ डब्ल् सागर,श्रीमती प्रेरणा पांडे निरीक्षक ई ओ डब्ल् जबलपुर,श्रीमती सोनल पाडे उप निरीक्षक सागर,कु रोशनी सोनी,सूबेदार सागर, अतुल पंथी ए एस आई सागर,बृजेंद सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक,अफसर अली प्रधान आरक्षक,आशीष मिश्रा,प्रधान आरक्षक,शेख नदीम आरक्षक जबलपुर एव साक्षी जनो की उपस्थित में कार्यवाही की गई