HOME / क्राइम / मध्य प्रदेश / स्टेट न्यूज डबरा ब्रेकिंग : आठ दिन से गायब अधेड़ की गांव के कुएं में मिली लाश Aditya Vishwakarma Sub Editor March 7, 2024, 10:35 AM बहादुर सोलंकी निवासी इकहरा गांव की कुएं में तैरती मिली लाश। कुएं में बहादुर सोलंकी लाश मिलने से फैली सनसनी ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना। मौके पर पहुंची भितरवार थाना पुलिस ने कुएं से निकाला शव को खटिया डालकर निकाला। मामले की जांच पड़ताल की शुर भितरवार थाना क्षेत्र का मामला। डबरा Aditya Vishwakarma Sub Editor March 7, 2024, 10:35 AM मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ। खबरीलाल की खबरें अपने पर पाने के लिए क्लिक करें