Khbarilal : अनूपपुर जिले के कोतमा में एक व्यक्ति को मरने के बाद भी सुकून से अंतिम विदाई नही मिल पाई, मौत के बाद शख्श का पुलिस ने समशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए चिता में रखी बॉडी को अंतिम संस्कार के पहले ही पुलिस उठा ले गई ।
छोटे भाई ने जताई हत्या की आशंका:
ये पूरा मामला कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिहा का है। दरअसल एक सख्स की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले गए परिजनों में मृतक के छोटे भाई ने भाई की सामान्य मौत नही बल्कि हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई, जिससे विवशतावस पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट कराने के लिए
श्मशान घाट से शव को लाकर पोस्टमार्ट करा रही है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्मशान घाट से उठा ले गई पुलिस :
कोतमा थानां क्षेत्र के ग्राम जमुनिहा निवासी राजभान सिंह गौड़ जो की अपने बड़े भाई सूर्यभान सिह के साथ रहता था, लकवा बीमारी से ग्रसित होने से लंबे इलाज के बाद मौत हो गई, मृतक के बड़े भाई ने दाह संस्कार के लिए शमशान ले गए, इसी दौरान मृतक के छोटे भाई चंद्रभान सिंह गौड़ जैसे ही जानकारी लगी तत्काल ही चंद्रभान ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है !मृतक के छोटे भाई का आरोप है कि जगह जमीन के लिए बड़े भाई ने हत्या की है । शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भिजवाया जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है