Shorts Videos WebStories search

MP Crime News : दो बहनों को गुमराह कर ले गए जंगल जमकर पिलाई शराब किया गैंगरेप 2 गिरफ्तार

Sub Editor

MP Crime News : दो बहनों को गुमराह कर ले गए जंगल जमकर पिलाई शराब किया गैंगरेप 2 गिरफ्तार
whatsapp

मानवता को सर्मशार कर देने वाला एक मामला अनुपपुर जिले से सामने आया है। जहाँ रिश्ते की दो बहनों को दो दोस्तों ने जंगल ले जाकर जबरन शराब पिला कर कई बार रेप किया ,मामले की जानकरी देने पर जान से मारने के धमकी दी , दुराचार का शिकार हुई रिश्ते की दो बहनों में एक नाबालिग भी शामिल है। पीड़ित की शिकायत पर जैतहरी पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ दुरचार की विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र की रहने वाले एक नाबालिग अपनी बालिग चचेरी बहन के साथ 12 मार्च को काहेत से काम कर दोपहर घर वापस लौट रहे थे , तभी रास्ते मे हाल ले ही परिचित गोपाल सिह गोंड़ व उसका दोस्त अरविंद यादव मिले, जिन्होंने कहा कि चलो तुम दोनों को घर छोड़ देते है। दोनो बहनों ने को घर छोड़ने की बजाय दोनो दोस्तो ने उन्हें जंगल ले गए ,जंहा जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन शराब पिलाकर दोनो दोस्तो ने दोनो के साथ जबरन कई बार दुरचार किया ,इतना ही नही नशे की हालत में दोनो बहनों के एक घर ले गए जंहा फिर दोनो दोस्तो ने दोनो के साथ जबरन दुरचार किया , दोनो दोस्तो ने दोनो बहनों के साथ बारी बारी से रेप किया था.

जब दोनो बहनों को हॉ आया तो वे किसी तरह वंहा से अपनी जान बचाकर घर को भागी ,और रास्ते मे मील अपने पिता व चाचा को पूरी घटनाक्रम की जानकरी दी, पीड़ित बहनों ने अपने परिजनों के साथ जैतहरी थाने पहुच मामले की शिकायत की दोनो की शिकायत पर जैतहरी पुलिस ने गोपाल सिह गोंड़ व उसका दोस्त अरविंद यादव के खिलाफ धारा 363,366,366(A)376,(2)(N)376(D)506(B)3/4,5L/6 पास्को एक्ट 3(2)5,3(2)5(क)3(1)(W)एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। 

वही इस पूरे मामले में जैतहरी थाना प्रभारी पीसी कोल का कहना है कि दोनो दोस्तो ने गुमराह करके दोनो बहनों को जंगल लेजाकर शराब पिलाकर बदल बदल कर रेप किया है।  दोनो बहनों की शिकायत पर दोनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

यह भी पढ़ें : CEO जिला पंचायत ईला तिवारी का हुआ तबादला जारी हुए आदेश

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

अनुपपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।