25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी डंडों से हमला 3 पुलिसकर्मी घायल 

पुलिसकर्मियों सेलाठी डंडों के साथ मारपीट का मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज के ग्राम सागोनी ध्याज से आया है जहां गुरुवार रात्रि करीब 1:00 बजे कुछ वारंटियों को पकड़ने के लिए बेगमगंज थाना से पुलिसकर्मी ग्राम ...

Photo of author

आदित्य

वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर  लाठी डंडों से हमला 3 पुलिसकर्मी घायल 

पुलिसकर्मियों सेलाठी डंडों के साथ मारपीट का मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की तहसील बेगमगंज के ग्राम सागोनी ध्याज से आया है जहां गुरुवार रात्रि करीब 1:00 बजे कुछ वारंटियों को पकड़ने के लिए बेगमगंज थाना से पुलिसकर्मी ग्राम सागोनी पहुंचे। जहां पर वारंटी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया जिससे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

सूचना मिलने पर बेगमगंज पुलिस दलबल के साथ ग्राम सागौनी पहुंची और हमला करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बेगमगंज ले आई। उक्त आरोपियों को पुलिस सिविल अस्पताल से जुलूस निकालते हुए मुख्य मुख्य मार्गों से निकाला और न्यायलय में पेश किया

आरोपियों के खिलाफ घायल पुलिस कर्मी अजय राणा, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी हरिकेश पिता भाव सिंह कुशवाहा उम्र 30 वर्ष, द्रोपती बाई पति हरिकेश उम्र 25 वर्ष, उदयभान उर्फ उपदेश पिता भाव सिंह उम्र 27 वर्ष, भागवती बाई पिता भाव सिंह उम्र 55 वर्ष, रामसेवक पिता भाव सिंह उम्र 42 वर्ष सभी निवासी ग्राम सागोनी के खिलाफ प भादवी की धारा 307, 294, 323, 186, 147, 148, 149, 343, 506 के तहत करवाई की है और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

error: NWSERVICES Content is protected !!