Shorts Videos WebStories search

अस्पताल में आतंक मचाने पर समीर सहित 5 गिरफ्तार अबरार और उसके अन्य साथी हुए फरार 

खबरीलाल Desk

अस्पताल में आतंक मचाने पर समीर सहित 5 गिरफ्तार अबरार और उसके अन्य साथी हुए फरार 
whatsapp

जिला चिकित्सालय को जंग का मैदान बनाकर तोड़फोड़ कर शासकीय संपत्ति को नुकसान करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार पांच नामजद सहित अन्य की तलाश जारी हे। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस थाने से पैदल ही कोर्ट ले गई। उसके पहले पुलिस ने इनका जमकर इलाज किया

रतलाम के जिला चिकित्सालय में 18 19 मई की दरम्यान रात्रि में करीबन 1 बजे 15 व्यक्तियो द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर एक दूसरे के साथ मारपीट एवं बलवा करने की घटना कर आतंक फैलाया था इस पर थाना स्टेशन रोड़ पर धारा 353,147,149,427,294,506 भादवि एवं धारा 3/4 म.प्र.चिकित्सक या चिकित्सा से संबधित व्यक्तियो की सुरक्षा अधिनियम एवं धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।

अस्पताल में आतंक मचाने पर समीर सहित 5 गिरफ्तार अबरार और उसके अन्य साथी हुए फरार 
Ratlam News

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 5 आरोपीगणो की गिरफ्तारी की गई है। चार घायल व्यक्ति अस्पताल मे ईलाजरत है एवं बाकी अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

Khabarilal

गिरफ्तार आरोपीः-

  • समीर उर्फ बाबु पिता साबीर हुसैन निवासी 25 हाट रोड़ रतलाम 
  • गोलु उर्फ अफसार पिता शौकतहुसैन निवासी हाट की चौकी वेदव्यास कालोनी रतलाम
  • माहिद उर्फ अप्पु पिता नासीर हुसैन निवासी सुभाष नगर रतलाम
  • पीर मोहम्मद उर्फ ईम्मु पिता मान खाँ फकीर निवासी सुभाष नगर रतलाम 
  • रमजानी पिता खेराती निवासी वेदव्यास कालोनी रतलाम 

फरार आरोपी

  • अबरार
  • अंसार 
  • आसीफ हुसैन 
  • आमीन हुसैन 
  • साबिर हुसैन एवं अन्य साथी
रतलाम
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!