इंदौर की रहने वाली नाबालिक युवती के साथ उज्जैन के दंपति ने आठ दिनों तक लगातार करवाया देह व्यापार,शिकायत पर पुलिस ने दंपति समेत एक अन्य युवती पर 20 धाराओं मे किया मामला दर्ज,पुलिस अधीक्षक से युवती ने दुष्कर्म करने वाले लोगो पर भी कार्रवाही करने की मांग।
धर्म नगरी उज्जैन मे इंदौर की रहने वाली नाबालिक के साथ देह व्यापार करने का मामला सामने आया है जिसमे उज्जैन के पंवासा निवासी हर्ष व उसकी पत्नी भावना ने आठ दिनों तक उज्जैन की अलग अलग कॉलोनीयों मे ले जाकर देह व्यापार करवाया।महिला थाना पुलिस ने हर्ष व उसकी पत्नी भावना समेत एक अन्य महिला पायल पर कई धाराओं मे मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
दरअसल पूरा मामला यह है की इंदौर निवासी 17 वर्षीय नाबालिक युवती कुछ दिनों पहले हर्ष की पत्नी भावना से इंदौर के एक ब्यूटी पार्लर में मुलाकात हुई जहां भावना ने नाबालिक युवती को उज्जैन में काम दिलाने की बात की बात कही उसके कुछ दिन बाद नाबालिग युवती उज्जैन पहुंची जहाँ भावना उसे अपने घर पंवासा लेकर गई और आठ दिनों तक लगातार भावना उसके पति हर्ष व एक और साथी पायल ने देह व्यापार करवाया,वहीं भावना युवती को कही लेकर जा रही थी तभी रास्ते मे नाबालिक युवती की मुलाक़ात उसकी बुआ से हुई तब युवती ने अपनी आपबीती अपनी बुआ को सुनाई उसके बाद भुआ के साथ आकर महिला थाने मे शिकायत दर्ज करवाई।
महिला थाना पुलिस ने पुरे मामले मे कुल 20 धाराओं मे मामला दर्ज किया है वहीं नाबालिक युवती ने आज पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा की पुलिस ने उन लोगो पर प्रकरण दर्ज नहीं किया जिन लोगो ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि युवती ने उन सभी लोगो की नामजत शिकायत कि महिला थाने पर की है