पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम नादचांद पोखरा में सवा एकड़ की जमीन पर से दो पक्षों में लाठी,डंडे, कुल्हाड़ी चल गए जिसमें एक पक्ष बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया जिसमें मुख्य रूप से महेश लोधी पिता हरिराम लोधी उम्र 35 वर्ष के सिर पर कुल्हाड़ी लगने से गंभीर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा लाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार करने उपरांत उसे कटनी के लिए रेफर कर दिया गया गंभीर हालत देखते हुए कटनी से भी उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
जब सुबह पीएम होने पश्चात शव को ग्राम नादचांद ले जाया जा रहा था इसी बीच गुस्साए परिजनों एवं ग्राम वासियों द्वारा उक्त अनावेदक के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर एवं रेपुरा पुलिस की कार्य प्रणाली से असंतुष्ट होने पर कटनी तिराहा रैपुरा में चक्का जाम कर दिया
चक्का जाम लगभग 15 से 20 मिनट लगा रहा ,मौके पर रेपुरा पुलिस वा पवई एसडीओपी सौरव रत्नाकर दलबल के साथ पहुंचे
जहां गुस्साए परिजनों वा ग्राम वासियों को एसडीओपी सौरव रत्नाकर के द्वारा समझाईस दी गई चक्का जाम खुलवाया गया