सीमांकन करने गए आर आई अंकित शर्मा और पटवारी अजमेर सिंह से बंधक बनाकर मारपीट।
मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
भितरवार थाना क्षेत्र के जतर्थी गांव में सीमांकन करने को लेकर हुआ विवाद।
कुशवाहा और गुर्जर समाज की जमीन के बीच चल रहा था सीमांकन कार्य।
सीमांकन के बाद कल्ला गुर्जर के खेत में कुशवाहा समाज की जमीन निकलने को लेकर हुआ विवाद।
गुर्जर समुदाय के आठ से दस लोगों ने एकत्रित होकर आर आई अंकित शर्मा और पटवारी अजमेर सिंह के साथ जमकर लात–घुसो से की मारपीट।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कराया मामला शांत।
भितरवार थाने पहुंचा मामला अब पुलिस पटवारी और आर आई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही में जुटी।