चंदिया के व्यस्ततम बाजार में दुकान में घुसकर 4 मोबाइल पार करते नकाबपोश CCTV कैमरे में कैद
उमरिया जिले के चंदिया नगर में आज 29 जून की शाम को गांधी चौक स्टेशन रोड में स्थित रॉयल मोबाइल शॉप में आज 6:30 बजे अज्ञात आरोपी के द्वारा सूनेपन का फायदा उठाकर 4 मोबाइल पार कर दिया गया है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
दूकान से लगा हुआ है घर
घटना की जानकारी देते हुए दुकान संचालक काशिद खान ने बताया कि दुकान से ही लगा हुआ उनका घर भी है। और घर में किसी काम से भी मात्र 2 मिनट के लिए गए थे तभी सूनेपन का फायदा उठाकर के अज्ञात नकाबपोश आरोपी के द्वारा मुंह में गमछा बांध करके दुकान में घुसकर कर मोबाइल को पार कर दिया गया है।
कुछ ही मिनटों में उड़ा दिए 4 मोबाइल
सीसीटीवी वीडियो में आप देख सकते हैं कि शातिर आरोपी पहले दुकान में बैठने का बहाना करता है और जब देखा है की दुकान में कोई नहीं है और आसपास का कोई भी व्यक्ति उसे देख नहीं रहा है। तो बिना समय गवाएं आरोपी युवक दुकान में घुसकर के पहले तो दराज की पड़ताल करता है। उसके बाद सामने शो केस में रखे हुए चार मोबाइलों को लेकर अपने शर्ट के अंदर डाल देता है। हालांकि मोबाइल निकालने के दौरान आरोपी का गमछा मुंह से खुल जाता है। और आरोपी का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बिना समय लगाएं आरोपी गमछे से मोबाइल को ढक करके वहां से रफू चक्कर हो गया है।
बगल के दुकानदार ने किया था गुसने से मना
काशिद खान ने आगे बताया कि जब भी घर से निकाल करके कुछ ही मिनट में दुकान पहुंचे तो दुकान में लगी हुई बेरीकेटिंग नीचे गिरी हुई। बगल में मौजूद जूते चप्पल के व्यवसायी के द्वारा उन्हें बताया गया की कोई दुकान में घुसने का प्रयास कर रहा था उन्होंने उसे मना कर दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी बगल की दुकानदार की नजर बचा करके आरोपी दुकान में दूसरे साइड से घुस गया था।काशिद खान ने जब अंदर शो केश में देखा तो उन्हें समझ में आ गया कि उनकी दुकान में चोरी की घटना हो गई है।
जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
उक्त मामले की जानकारी के बारे में टीआई चंदिया बीपी भवेदी का कहना है कि मामले की जानकारी फोन के माध्यम से मिली है। फरियादी के द्वारा सूचना दिए जाने पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।