चार्जिंग के दौरान मोबाइल पर बात करना पड़ा महंगा शॉर्टसर्किट से झुलस गए हाथ
चार्जिंग के दौरान मोबाइल पर बात करना युवक को पड़ा भारी, मोबाइल में हुए शॉर्टसर्किट से झुलसा युवक का हाथ.. घायल युवक भरत बघेल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए कराया गया भर्ती। पिछोर तहसील के ग्राम चिनोदी की घटना।
शिवपुर जिले के चिंनोदी गांव के रहने वाले भरत बघेल ने बताया कि आज बुधवार की सुबह उसने अपना मोबाइल चार्चिंग के लिए लगाया था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया था। वह अपने परिचित से चार्चिंग पर लगे मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान मोबाइल में शॉर्टशर्किट हुआ।
मोबाइल की चार्जिंग पिन से निकली आग और करंट से उसका हाथ झुलस गया। जिससे वह घायल हो गया। बताया गया है कि जिस वक्त भरत बघेल फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्टशर्किट के साथ धमाका हुआ था। जिससे भरत बघेल सहित अन्य ग्रामीणों के बिजली से चलने वाले उपकरण खराब हुए हैं।