तेज और अनियंत्रित डंपर के द्वाराएक युवक को रौंदने का मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से आया है. जहां बालाघाट शहर मुख्यालय मे नया राम मंदिर के सामने तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी चालक को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही युवक तेजस धवईया उम्र 17 साल की मौत हो गई।
घटना के बाद डंपर चालक ने डंपर लेकर फरार होने का प्रयास किया। लेकिन जिसे पुलिस ने अंबेडकर चौक पर पकड़ लिया. सूचना मिलने पर कोतवाली और यातायात पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा गया. इस घटनाक्रम से शहर मे तेज रफ़्तार वाहनों के दौड़ने वाले मामले को उजागर करते हुए यातायात व्यवस्था की पोल खोल दी।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुमित मंगलानी ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली वे घटना स्थल पहुंचे । कोतवाली टीआई भी दलबल के साथ मौके पर आए । उन्हीं के वाहन में युवक को जिला अस्पताल लाया गया । मृतक का नाम तेजस और उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है जो हनुमान चौक स्थित मिष्ठान भंडार वाले का पुत्र है।