रविवार को एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता बुलाकर बड़ा खुलासा किया है।पुलिस ने चोरी हुई 11 बाइको के साथ 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों में से दो बाइक मेकेनिक भी थे,जिन पर चोरी करके लाई गई बाईकों के पार्ट्स खोलकर बेचने के आरोप है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई को कोतवाली पुलिस ने अंजाम दिया है।
एसपी अभिषेक आनंद के द्वारा जानकारी दी गई हैं कि श्योपुर मेले से लेकर अन्य जगहों से 5 बाइकें चोरी हुई थी। जिनके संबंध में जब छानबीन शुरू हुई तो एक बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की घटना को कबूल करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम भी बता दिए पुलिस ने टीम गठित करके जब बाकी के चोरों के यहां गोपनीय तरीके से दबिश दी तो उनसे चोरी की 11 बाइकें बरामद हुई इन बाईकों में से 5 बाइक श्योपुर से चोरी हुई थी। 4 बाइक राजस्थान से चुराई गई थी। जबकि 2 बाईकों के इंजन और चेचिस नं बर को आरोपियों ने मिटा दिया था।जिनके संबन्ध में आगे की तलाश की जा रही है।