डालडा,क्रीम और कैमिकल की मिलावट से बनाया जा रहा था घी 850 लीटर जप्त मचा हडकम्प
Highlights :-
- पन्ना में पकड़ा गया 850 लीटर नकली घी।
- डालडा,क्रीम और कैमिकल की मिलावट से बनाया जा रहा था घी।
- खाद्य और पुलिस टीम ने की छापामार कार्यवाही मचा हड़कंप।
- पन्ना सहित सतना जिले में लंबे समय से की जा रही थी नकली घी की सप्लाई।
नगर की इंद्रपुरी कालौनी में नकली घी बनाने के अवैध अड्डे पर पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।मौके से करीब 56 टीन नकली घी बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख 84 हजार रुपए बताई रही है।वहीं खाद्य विभाग ने नकली घी के सैम्पल लेकर उक्त घी के डब्बो को सील्ड कर दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बतादें कि पन्ना नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी में बिगत तीन चार माह से नकली घी बनाने का कारोबार चल रहा था। यूपी के बांदा जिले के निवासी कारोबारी इंद्रजीत गुप्ता के घर मिलावटी नकली घी बनाया जा रहा था।जिसकी जानकारी पन्ना कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा को लगी तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। जहाँ करीब 56 टीन नकली घी पाया गया। जिसके बाद उन्होंने खाद्य विभाग को सूचना दी। जानकारी लगते ही खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश राय भी अपनी टीम के साथ पहुँचे और नकली घी के सैम्पल लिए और जांच के लिए लैब भेज गया है।