क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
ओरछा के राजमहल से कूंदकर की लड़की ने की आत्महत्या जानिए वजह
निवाड़ी जिले के ओरछा में राजामहल से कुंदकर युवती ने की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, बताया गया कि लड़की ने फेल होने पर यह कदम उठाया है,महल से कूदने पर मौक़े पर मौत हो गई है. पुलिस पहुची मौक़े पर । लड़की की उम्र 17-18 वर्ष बताई जा रही है । लड़की का नाम रानी अहीरवार पिता का नाम रामसिंह अहीरवार निवासी ग्राम मडोरी थाना चन्देरा ज़िला टीकमगढ़ की बताई जी रही है ।
बारहवीं का रिजल्ट देखने के बाद लड़की स्कूटी से बिना बताये घर से भाग आई थी और ओरछा के राजा महल से कुंदकर दी जान ।